शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) में सही शुरूवात Start network marketing business with proper,

नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग की सही  शुरूवात  




                    १-सही प्रतिनिधि या गुरु 



नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग  में सही शुरूवात करने के लिए सबसे पहले आपको एक सही, सकारात्मक और विवेकपूर्ण प्रतिनिधि (गुरु) की आवश्यकता पड़ती है अधिकाश नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग में जिस व्यक्ति ने आपको भर्ती किया है वह आपका प्रतिनिधि माना जाता है। वह आपसे पहले से यह व्यवसाय कर रहा है जिसके कारण उसके पास हो सकता है आपसे ज्यादा जानकारी इस उद्योग के बारे में हो जो कि शुरुआती दौर में आपको इसके फायदा मिल सकता है। लेकिन आपको इस व्यवसाय में बहोत सारे प्रतिनिधि मिलते-जुलते है बस आपको उसमें से सही प्रतिनिधि का चुनाव करके उससे इस उद्योग के बारे में पूरा प्रशिक्षण लेना चाहिए। 

         २-अपने उत्पाद के बारे में जानकारी ले। 



अपने नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग के सभी निर्माणधीन उत्पाद या सेवा को पूरी तरह उपयोग करें। जिसके कारण आपको उस उत्पाद के गुणवत्ता के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हो जाती है। सभी उत्पाद या सेवा को अच्छी तरह से अध्ययन करे। हर एक उत्पाद को अच्छी तरह से जानने की कोशिश करें। क्योंकि आगे आपको इन सभी उत्पाद या सेवा को लोगो के बीच जाकर उन्हें अपने उत्पाद या सेवा को बताना पडे़गा। आपके द्वारा एकत्रित सभी तथ्यों को उनके सामने प्रभावित तरीके से रखने पडेगा। उनके सभी प्रश्नों के उत्तर आपको बड़ी कुशलता से देना पड़ेगा। उनके मन की शंकाओं को मिटाना पडेगा। अगर यह सब आप कर लेते हो तब नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग में आपका नेटवर्क तेजी के साथ बढता है। 

              ३-कंपनी की बैठकों और प्रशिक्षण 


कंपनी के सभी बैठकों और प्रशिक्षण में आपको भाग लेना अनिवार्य होगा। यह आपको इस व्यवसाय में निखारने और कौशल सीखने में मदद करेंगे। इसमें आपको बड़े - बड़े सफल लोगों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है  जिसके कारण आप अपने व्यवसाय को बढा सकते हैं। 

                    ४-नये लोगों की खोजबीन 




इस व्यवसाय में आपको नए-नए लोगों की तलाश अपने  नेटवर्क  को बढाने के लिए विशेष रूप से करना चाहिए। त्वरित, आसान और भारी संख्या में आपको सिर्फ सोशल मीडिया पर लोग मिलते हैं। जिसका आपको फायदा उठाना चाहिए। सोशल मीडिया आपके उत्पाद के लिए चर्चा पैदा करने का एक सही और आसान तरीका है ।आनलाइन और आफलाइन विज्ञापन के लिए जगह खरीदे। बेवसाइट और अखबार आपके उत्पाद के लिए जागरूकता पैदा करने में मदद कर सकते हैं। अपने व्यवसाय को बढाने के लिए व्यक्तिगत बातचीत भी उपयोगी होगी। हमेशा आपके पास व्यक्तिगत कार्ड होना चाहिए और आपको हमेशा बातचीत के लिए तैयार रहना चाहिए। क्या पता कब और कहां आपको आपके व्यवसाय के लिए  सही व्यक्ति मिल जाए। 

                  ५-सभी लोगों के संपर्क में रहे 




यदि आपके द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) व्यवसाय में कोई नया व्यक्ति आया है तो दुबारा उसके साथ संपर्क आपका कम से कम २४ घंटे के भीतर होना चाहिए। पहली बार व्यक्ति पूरी तरह समझ नहीं पाता है और उसके मन में ढेरों सवाल और शंकाएं घूमती है। इस बीच अगर उसे फिर से सही मार्गदर्शन नहीं मिला और वह नकारात्मक व्यक्ति के संपर्क में आ जाए तो उसे दुबारा समझाना मुश्किल काम हो जाता है। इसलिए आप उससे २४ घंटे के अंदर संपर्क करके उसके सवालों के जवाब और शंकाओं को दूर करो। 
पुराने लोगों के संपर्क में रहकर उनके साथ आप साप्ताहिक बैठक का आयोजन करो और उसमें उनके काम का ब्यौरा इकट्ठा करके काम से जुड़ी परेशानियों का हल निकालने की कोशिश अवश्य करें। अपने सभी लोगों को प्रशिक्षित करे। आपके लोग जितना ज़्यादा प्रशिक्षित होगे उतना ज्यादा वे कामयाब होंगे और आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा व्यवसाय है जिसमें अगर आपका साथी कामयाब होगा तो आप भी अपने आप कामयाब होते जाते हो। अपने लोगों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ उन्हें उत्साहित करते रहिए। 


इस प्रकार से अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग)  उद्योग की शुरुआत करेगे तो निस्संदेह सफलता आपके कदम चूमेगी। 


Network Marketing (Direct Selling) Tips in hindi

नमस्कार दोस्तों, 

       आज हम नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग के टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसके कारण लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग में हर कोई सफल हो कर अपने सपनों को साकार कर सके।

                    १-सही कंपनी का चुनाव 


         सही कंपनी चुनना आपकी सफलता की कुंजी है। इंटरनेट के माध्यम  से आप जल्दी और आसानी से सही कंपनी का चुनाव कर सकते हैं। सही कंपनी का चुनाव करते समय कुछ सवालों का जवाब जानने की कोशिश करें। कंपनी कितनी पुरानी है ? क्या कंपनी यह पूरी तरह से विस्थापित है। कंपनी की बिक्री कैसी है ? कंपनी बढ रही हैं की नहीं। कंपनी की प्रतिष्ठा कैसी है। अगर इन सारे सवालों के जवाब आपको सही और सकारात्मक मिलते हैं तो निस्संदेह वह कंपनी अच्छी है।
  

  2-कंपनी के संचालक 



       कंपनी के संस्थापक और संचालकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करे। क्या कंपनी का नेतृत्व सही और सम्मानित व्यक्ति के लोगों के हाथों में है। क्या वे कानून का पालन करते हुए कंपनी चला रहे हैं। अगर वे सम्मानित नहीं है और उन पर कानून का उल्लंघन करने और भ्रष्टाचार का आरोप है तो आप इस कंपनी से बच सकते हैं।


                 ३-कंपनी के उत्पाद और सेवा 




       कंपनी के निर्माणधीन उत्पाद या सेवा की अच्छी तरह जाँच ले जिसे कंपनी बेचती है क्योंकि अब आप को यह समान खुद उपयोग करना है और बेचनी की जिम्मेदारी आपकी है।
कुछ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के निर्माणधीन उत्पाद और सेवा बेहद घटिया किस्म के है। इनके उत्पाद और सेवा आपके लिए खतरनाक और घातक साबित हो सकता है। उनके उत्पाद आपके जान-माल को हानि पहुचा सकते हैं। इससे बचने के लिए आपको कुछ सवालों के जवाब ढूढने की जरूरत है जैसे क्या यह उत्पाद जरूरी है? क्या उत्पाद के दावे वैध अनुसंधान द्वारा सही और समर्थित है? क्या इस उत्पाद की कीमत सही है? क्या मैं इस उत्पाद का सेवन करूगा ?

              ४- अपने अनुबंध को ध्यान से पढो



       अपने अनुबंध को ध्यान से पढो और उसे समझने की कोशिश करें। हस्ताक्षर और हामी भरने में जल्दबाजी न करें। अपने करीबी और जानकार लोगों से विचार विमर्श करें। हो सके तो वकील से परामर्श ले।

               ५-अपने प्रतिनिधि से सवाल पूछे 




       जब आपको सही कंपनी मिलती है और आप को उसमें रूचि पैदा होने लगती है तब आप अपने प्रतिनिधि से सवाल पूछे जिस में आपको संदेह हो। आपके द्वारा आपके प्रतिनिधि को काफी उम्मीदें रहती हैं कारण आपके सभी सवालों के जवाब देने में उसे कोई  परेशानी नहीं होती है। प्रत्यक्ष और विशिष्ट सवाल पूछे। अगर आपको जवाब अस्पष्ट लगे तो स्पष्टीकरण मांगों। ठीक ठाक प्रश्न पूछे कंपनी आपसे क्या उम्मीद कर रही है? आप कितने लोगों की भर्ती करने की उम्मीद कर रहे हैं। आपको कितनी बिक्री की उम्मीद है? क्या आपको प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना आवश्यक है।

                     ६-व्यवसायिक योजना 




       अपने व्यवसाय को बढाने के लिए और सफल होने के लिए आपको योजना बनाना पडेगा। आपको निर्णय लेना होगा कि आप कौन सा उत्पाद बेचने वाले हैं ? आप अपने उत्पाद को किस तरह से बेचने वाले हो? आप अपने उत्पाद को किन-किन माध्यम से बेचने वाले हो? आप अपने उत्पाद या सेवा को प्रभावित तरीके से कैसे लोगों के सामने लाने वाले हो? आप कितने लोगों की भर्ती करने वाले हो? आप अपने लोगों की मदद किस तरह से करने वाले हो? आप अपने लोगों को प्रशिक्षित कैसे करने वाले हो?  इन सभी चीजों की आपके पास लिखित योजना के साथ - साथ सकारात्मक जवाब भी होना चाहिए।

                     ७-ध्यान देने योग्य बात 




       कुछ कंपनियां नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) के नाम पर अवैध तरीके से काम - काज कर रही है। इन कंपनियों के उत्पाद को आप छू नहीं सकते, देख नहीं सकते, पूछ नहीं सकते। यह कंपनी रजिस्ट्रेशन के नाम पर भारी भरकम पैसा वसूल करती है और लोगों से करवाती है। इस तरह की कंपनियों के कारोबार के कारण आज दुनिया की सबसे अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग बदनाम है। इस तरह की कंपनी से आपको बचना होगा। 

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

Network Marketing (Direct Selling) News in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) समाचार 

नमस्कार दोस्तों, नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग के बारे में अखबार के माध्यम से जानकारी देने की कोशिश जिसके कारण आपको सही जानकारी मिले और इस उद्योग को समझने में आपको मदद मिल सके।
 
नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) के पीछे का उद्देश्य उस शून्य को भरना है। 

                  
मेरा मानना है कि नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग के भीतर कंपनियों के संबंध में संक्षिप्त और स्पष्ट जानकारी का अभाव है

नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) कंपनी का सही चुनाव आपकी सफलता की कुंजी है। 
त्वरित और आसान इंटरनेट खोज आमतौर पर आपके पास मौजूद कई सवालों के जवाब देने के लिए उपयोगी होगा। 




रविवार, 19 अप्रैल 2020

नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग के बारे में दुनिया के शीर्ष और सफल लोगों की क्या राय है ? What is the opinion of the world's top and successful people about the network marketing (direct selling) industry?

नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग के बारे में दुनिया के शीर्ष और सफल लोगों की राय। 


Hello friends, the opinions of the top and successful people in the world about the network marketing (direct selling) industry.

                         राम विलास पासवान:

बिहार के भारतीय राजनेता और उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री, खाद्य और सार्वजनिक वितरण।




भारत देश  के राम विलास पासवान कहते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग 21 सदी का व्यवसाय 2005 तक भारतीय सरकार को 9000 करोड़ रुपये का राजस्व देगा।
         जिसके कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। भारत देश के विकास और प्रगति में नेटवर्क मार्केटिंग की भूमिका अहम होगी।
          भारत सरकार नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग को बढाने के लिए विशेष ध्यान आने वाले दिनों में देनेवाली है। डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्किल्स इंडिया और महिला रोजगार के रूप में शुरुआत हो चुकी है।

                  Ram Vilash Paswan 

Indian politician from Bihar and the formar cabinet minister of consumer affairs, food and public distribution. 

Ram Vilas Paswan of India says that the network marketing 21st century business will give a revenue of Rs 9000 crore to the Indian government by 2005.         
           Due to which the Indian economy will get a boost. The role of network marketing will be important in the development and progress of India.           
           Government of India is going to pay special attention to the growth of network marketing industry in the coming days. It has started as Digital India, Startup India, Skills India and Women Employment.


                        डॉ, ए. पी. जे. कलाम 

                        भारत के पूर्व राष्ट्रपति





नेटवर्क मार्केटिंग 21 सदी का सबसे तेजी से बढता हुआ व्यवसाय है जिसे सभी नवयुवक और महिला को शामिल होना चाहिए अन्यथा आप कभी भी अपनी युवा आयु का सर्वश्रेष्ठ प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
           कलाम साहब के विचारों से युवा वर्ग एक सही कैरियर चुनकर अपने परिवार का दायित्व निभाते हुए अपने अधूरे सपनो को पूरा कर सकते हैं और देश से बेरोजगारी को खत्म करने में मदद मिलेगी।

                      Dr. A. P. J KALAM
                Former President of India
Network marketing is the fastest growing business of the 21st century that all young men and women should join, otherwise you can never achieve the best of your young age.          
               With the thoughts of Kalam Saheb, the youth can choose their right career and fulfill their unfinished dreams by fulfilling the responsibility of their family And the country will help eliminate unemployment.

                              बिल गेट्स :

                     माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक 



बिल गेट्स कहते हैं कि अगर मुझे फिर से शुरू करने का मौका दिया जाएगा तो फिर मै नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव करूगा।
        बिल गेट्स के इस कथन के कारण जिन लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग करने में संकोच, संदेह है उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग करने का प्रोत्साहन मिलता है।

                              Bill Gates

                    Founder of Microsoft


Bill Gates says that if I am given a chance to start again, I will choose network marketing.       
             Due to this statement by Bill Gates, people who are hesitant and doubtful to do network marketing (direct selling) industry get encouragement to do network marketing (direct selling) industry.

                           रॉबर्ट कियोसाकि : 

अमेरिकी स्व-व्यवसायी, निवेशक, बेस्ट सेलिंग लेखक और प्रेरक वक्ता



रॉबर्ट कियोसाकि के विचार से दुनिया के सबसे अमीर लोग नेटवर्क की तलाश करते हैं और उसका निर्माण करते हैं बाकि सभी नौकरी की तलाश करते हैं।
         दुनिया के शीर्ष सफल व्यवसायीओ में और अमीरों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके रॉबर्ट कियोसाकि यहां पर बता रहे हैं कि यदि आपको अमीर बनना हैं तो अमीरोंवाला काम करना चाहिए न कि गरीबवाला। अमीर बनने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग आपको करना चाहिए ।

                         Robert Kiosaki



American self-made, investor, best-selling author and motivational speaker



Robert Kiyosaki's idea is that the world's richest people seek out and build networks, but all of them seek jobs.          Robert Kiyosaki, one of the world's top successful businessmen and has listed himself on the rich list, is saying that if you want to be rich, you should work for the rich and not the poor. To become rich, you must do network marketing (direct selling) industry.

                           डोनाल्ड ट्रम्प :

                          अमेरिका के राष्ट्रपति




डोनाल्ड ट्रम्प से जब सभा में डेविड लेटरमैन ने सवाल पूछे कि अगर आपने सब कुछ खो दिया और फिर से शुरू करना पड़ा तो आप क्या करेगे ? डोनाल्ड ट्रम्प ने बिना संकोच के जवाब दिया मै एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) कंपनी ढुढूगा और उसमें काम करुगा । तभी सभा में से आवाज आई चिल्लाना और उकसाना ।डोनाल्ड ट्रम ने जवाब देते हुए कहा इसलिए मैं यहाँ बैठा हु और आप बाहर बैठे हैं।
          नेटवर्क मार्केटिंग की यही खासियत है कि अगर आपके पास कुछ भी नहीं है फिर भी आप नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग करके कामयाब बन सकते हो।

                      Donald Trump                        

               President of the United States


When David Letterman asked Donald Trump in the assembly, what would you do if you lost everything and had to start all over again? Donald Trump responded without hesitation and I will find a good network marketing (direct selling) company and work in it. Then the voice came out of the meeting to shout and provoke. Donald Trump replied, "That's why I am sitting here and you are sitting outside."
This is the specialty of network marketing that if you do not have anything, you can still succeed by doing network marketing industry.

                            डेविड बच : 

अमेरिकी वित्तीय लेखक, टेलीविज़न व्यक्तित्व प्रेरक वक्ता, एंटरप्रेन्योर और फ़िनिश के संस्थापक Fnish Rich.Com



डेविड ने कहा जब मैंने फॉर्च्यून मैग्जीन में पढा कि वारेन बफेट, अरबपति निवेशक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एक नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) उद्योग में निवेश कर रहे थे तब मुझे लगा की मै कुछ भूल रहा हूं ।
       क्या आप भी कुछ ऐसा ही भूल रहे हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सही नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) कंपनी का पता लगाकर अपनी भूल को सुधारिए।


                                        David Bach 


 American financial writer, television personality motivational speaker, entrepreneur and founder of Fnish Rich.Com



David said when I read Fortune Magazine that Warren Buffett, a billionaire investor and one of the richest people in the world, was investing in a network marketing (direct selling) industry, I felt that I was missing something.        Are you also forgetting something similar, then what is the delay in finding the right network marketing (direct selling) company today and rectify your mistake.

                        पॉल जेन पिलजर : 

अमेरिकी अर्थशास्त्री न्यूयॉर्क टाइम्स ने सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑटेर और सोशल एंटरप्रेन्योर





पॉल जी कहते है बौद्धिक वितरण के लिए मैने जो प्रणाली देखी है वह है नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) व्यवसाय जिसे वन टू वन मार्केटिंग , नेटवर्क मार्केटिंग, रेफरल मार्केटिंग या रिलेशनशिप मार्केटिंग के रुप में भी जाना जाता है

                             Paul Jane Pilzer

 American Economist New York Times bestselling autor and social entrepreneur


Paul says that the system I have seen for intellectual distribution is network marketing (direct selling) business which is also known as one to one marketing, network marketing, referral marketing or relationship marketing.

हमारा उद्देश्य आपको अच्छा से अच्छा ज्ञान देकर आपको सफल बनाना है। हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने उद्देश्य में कामयाब होंगे क्योंकि आप हमेशा हमारे साथ हो। 


Our aim is to make you successful by giving you the best knowledge. We are confident that we will succeed in our cause because you are always with us.





सोमवार, 13 अप्रैल 2020

एक सही नेटवर्क मार्केटिंग /MLM/ डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का चुनाव कैसे करें ?

        नमस्कार दोस्तों , एक सही नेटवर्क मार्केटिंग / MLM/ डायरेक्ट सेलिंग  कंपनी का चुनाव कैसे करें ?  



         आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, हर एक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा, दिनों दिन बढती महंगाई, लोगों की बढ़ती आबादी, दुनिया से कम होती नौकरी और व्यापार में बढते लागत के कारण आज दुनिया में बेरोजगारी सभी के लिए चिंता का विषय है।
          ऐसे में नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) के कारोबार  से सभी लोगों में उम्मीद की किरण जागी है। क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) बिना किसी लागत से शुरू होने वाला व्यापार हैं। कम प्रतिस्पर्धा के साथ - साथ बहोत सारे लोगों की बेरोजगारी खत्म करके उनकी सभी जरूरत को पूरा करके उनके जीवन स्तर को सुधार किया है ।
          आज इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं लेकिन उनके सामने आज एक बडी समस्या है कि एक सही नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) कंपनी का चुनाव कैसे करें। तो आज हम ऐसे तथ्य सामने रखने वाले हैं जिससे इसमें आने वाले बिन अनुभव वाले लोग भी एक सफल कंपनी का चुनाव आसानी से करके अपने सपनों को साकार कर सके।


           नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) कानून 


        आज भारत सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग को सुचारू रूप से चलाने के लिए और ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं। जो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी भारत सरकार के सभी नियमों का पालन करते हैं उन्हें इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन में पंजीकरण किया जाता है।             कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी लोगों से पैसे ऐठ नहीं सकती है। लोग उसी चीज का पैसा देगे जिस चीज की उन्हें जरूरत पड़ती है। उस चीज कि कीमत बाजार के भाव से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
       नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) कंपनी अपने ग्राहकों से किसी भी प्रकार की कोई किट या पैकेज के लिए बाध्य नहीं कर सकती है।
        कंपनी नवीकरण के नाम पर लोगों से पैसे नहीं ले सकती हैं। अगर उपर बताए गए सभी नियमों को कंपनी पालन कर रही है तो निस्संदेह वह कंपनी सही है।

                          कंपनी और प्रबंधन 



          आप अपने जीवन के अनमोल समय को उस कंपनी में लगाइए जो कंपनी कम-से-कम 10 साल से चल रही है। क्योंकि ज्यादातर कंपनियां सुरुवात के दो-तीन साल में कम अनुभव और गलत कामकाज के कारण बंद हो जाती है।
         कंपनी के पास अपनी खुद की उत्पाद की इकाई होनी चाहिए। जो कि भारतीय वाणिज्य मंत्रालय, गुड मैन्यूफैक्चरिंग प्रटिस में पंजीकृत होनी चाहिए।
         लोगों की समस्याओं और परेशानियों के हल के लिए कंपनी का निजी  दफ्तर होना चाहिए।
         कंपनी के निर्माणधीन उत्पाद की संख्या कम से कम 60 होनी चाहिए।  कंपनी के निर्माणधीन उत्पाद की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। समान की उपलब्धता आसानी से मिल सके।
         कंपनी के प्रबंध निदेशक के पास तजुर्बा और अच्छा ज्ञान इस क्षेत्र में होना चाहिए।

                          कंपनी का प्रशिक्षण। 




         कंपनी अपना कारोबार करते हुए लोगों को प्रशिक्षित कर रहीं हैं कि नहीं इस बात का ध्यान रखें। समस समय पर कंपनी के माध्यम से सेमिनार आयोजित किया जाता है कि नहीं इस बात का पता करिए।

           

                           कंपनी की योजना 

     


 
          इस बात का पता लगाइए कि भविष्य में कंपनी की योजना  है ? क्या उस कंपनी में काम करने वाले लोगों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है। कंपनी अपनी तरक्की और अपने लोगों के लिए क्या कर रही है।


                       कंपनी की विकास दर 


          पता करो कि कंपनी की विकास दर पिछले पांच सालों से क्या रही है। कंपनी अपनी उन्नति के लिए आगे क्या - क्या कदम उठा रही है।
         

Whose business is network marketing?

    Network Marketing (Direct Selling)  BUSINESS "सिर्फ लोगों को जोड़ने का बिजनेस नहीं है। और ना ही कोई स्कीम या जादू है ।*     ये उन नौ...