मंगलवार, 2 मार्च 2021

Network Marketing - Career or fraud in hindi

 



*नेटवर्क मार्केटिंग- कैरियर या धोखा😱*




👀 👀  👀 👀  👀 👀  👀 👀



*नेटवर्क मार्केटिंग -->* इस दुनिया में सबसे अच्छा बिजनेस माना गया है, क्योंकि यहां बिना पैसा लगाए भी लोग मान - सम्मान के साथ *करोड़ों रुपए* कमाते हैं... 💸 💸 



*धोखा --> 😱* नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर *बहुत धोखा 😔* भी हुआ है, और आज भी मार्केट में *धोखा* हो रहा है...😔




जैसे कभी इन्वेस्टमेंट के नाम पर *धोखा 😔* कभी मनी सर्कुलेशन *धोखा, 😔* कभी *बिटकॉइन के नाम पर धोखा 😔* तो कभी *क्रिप्टो करेंसी* के नाम पर *धोखा 😔* देखने को मिला है... और आज भी *धोखा* मिल रहा है.


जैसे कि...


*इन्वेस्टमेंट प्लान वाले...*

ढेर सारी फ्राड कंपनी मार्केट में आती है, लोगों से पैसा भरवाती है, और बोलते हैं और भी लोगों का पैसा भरवाओ... एक दिन वह कंपनी बंद हो जाती है जिससे ढेर सारे लोगों का पैसा डूब जाता है, और कैरियर खत्म हो जाता है...😔




*मनी सर्कुलेशन वाले*

आपका और आपके लोगों का ही पैसा लेकर डेली या साप्ताहिक पैसा बांटते हैं, और ए कंपनी बहुत जल्द बंद हो जाती है, जिससे लोग बाद में सर पर हाथ रख कर रोते हैं...😔




*बायनरी वाले* 

ढेर सारी प्रोडक्ट बेस बायनरी कंपनी आई, और लोगों को बेवकूफ बना कर चली गई जिसकी वजह से आज नेटवर्क मार्केटिंग का नाम खराब है...😔




कभी-कभी ऐसी लॉलीपॉप देने वाली कंपनियों में कुछ लोग गुमराह हो जाते हैं जिसकी वजह से उनका कैरियर बर्बाद हो जाता है और बाद में किसी लायक नहीं रह जाते हैं...😔


सो सही कंपनी  में मन लगाकर काम करके अपने सपनों को साकार करें... और किसी के बहकावे में ना आए...


*👉 मार्केट में आया राम, गया राम तो चलता ही रहेगा...*



देखा गया है मार्केट में *धोखा* बहुत ज्यादा मिला हुआ है, इसलिए इतनी सुंदर इंडस्ट्री नेटवर्क मार्केटिंग का नाम खराब है, इसीलिए लोग नेटवर्क मार्केटिंग पर भरोसा नहीं करते हैं...


जबकि इसी देश दुनिया में अच्छी कंपनियां भी रन कर रही हैं,  जहां लोग अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अथाह रूपया कमा रहे हैं... 💸💸💸💸💸



*. मार्केट में अच्छी भी कंपनियां हैं और बुरी भी कंपनियां 👌*

अच्छे लोग हमेशा अच्छी कंपनी में जाते हैं, और बुरे लोग हमेशा बुरी कंपनी में जाते हैं...


आज नेटवर्क मार्केटिंग की एक अच्छी कंपनी में मेहनत करके अपने जीवन में चार चांद लगाए...

*नेटवर्क मार्केटिंग एक प्योर लीडरशिप का बिजनेस है...*



सो ज़्यादा से ज्यादा टीम में *लीडर क्रिएट करें...👇*


*लीडर मिलने के दो रास्ते हैं...👌*



*1--> खुद के माध्यम से👇*


*10%* लीडर खुद के जान पहचान के माध्यम से मिलते हैं...


*2--> टीम के माध्यम से👇*


*90%* लीडर आपके टीम के माध्यम से मिलते हैं...


*नोट -->*  यह बात कुछ लोगों के समझ में जल्दी आ जाती हैं, सो उनका ग्रोथ जल्दी हो जाता है, और कुछ लोगों के समझ में यह बात बहुत लेट से आती है... सो  उनका ग्रोथ लेट से होता है...



सो दोस्तों कहने का मतलब यह है कि आपको अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा भागदौड़ करके *लीडर क्रिएट करें,* क्योंकि वहीं से आपके सारे सपने पूरे होने वाले हैं...👌



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

Whose business is network marketing?

    Network Marketing (Direct Selling)  BUSINESS "सिर्फ लोगों को जोड़ने का बिजनेस नहीं है। और ना ही कोई स्कीम या जादू है ।*     ये उन नौ...