गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

Three formula of success in network marketing or direct selling business in hindi

 नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग)  में कामयाब के तीन सूत्र

❤️-----------------------------------------❤️


आपके पास ये तीन चीज होना चाहिए👇


*टारगेट, ट्रेनिंग, टाइम* 👌



*टारगेट* ऐसा कि जिसके सिवा दूसरा कुछ दिखे ही ना... 🏹



ट्रेनिंग* ऐसी कि दूसरा कोई आपके जूनियर को हिला भी ना सके... 📝



टाइम* ऐसा कि आपके टीम के कुछ सिलेक्टेड लीडर आपका टाइम पाकर मस्त हो जाएं... 😀


साथ-साथ कुछ सावधानी भी होनी चाहिए... 👇



फ्राड कंपनी के नेटवर्कर के संपर्क में नहीं आना है...*

मार्केट में ऐसे भी नेटवर्कर घूम रहे हैं जो बीसों कंपनी में अपनी आईडी लगाते रहते हैं, उनका फोकस क्लियर नहीं रहता है, आज यहां कल वहां घूमते रहते हैं, और एक सुंदर नेटवर्क इंडस्ट्री को गंदा करते रहते हैं...

पहले ये जान लेना चाहिए कि  क्या सही है और क्या गलत ।

कुछ फ्राड टाइप लोग #मतलब - #नेटवर्क_मार्केटिंग_के_नाम_पर_चोरी_करते हैं 👇


 कभी क्रिप्टो करंसी ,Forex Trading, कभी सोशल ट्रेडिंग, कभी ₹20 Per Day, कभी Recharge, लाइक्स ,कभी मछली पालन , कभी गेमिंग ,कभी दो लेग प्लान में मोटी इन्वेस्टमेंट आदि  आदि


पुराने थके हुए लोग कहते हैं कि मैं प्रोडक्ट बेस्ड नहीं करूँगा ,मैं प्रोडक्ट नहीं बेच सकता,

मैं तो बेशर्म होकर लोगों की मेहनत से कमाई हुई कमाई को खाऊंगा ,ऐसे फ्राड लोगों की पुलिस में तुरंत शिकायत करनी होगी,

डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के नाम पर फ्राड स्कीम चलाने वाले फ्राड लोगों से सावधान रहिए

*सो इनसे दूर रहना चाहिए...👌* 

आपको गर्व होना चाहिए कि आप नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय में है...💪


*दूसरी कंपनी का प्लान नहीं देखना है...*



मार्केट में लॉलीपॉप देने वाली कंपनियां घूम रही है, इतना रुपया लगाओ... उतना रुपया मिलेगा... और बाद में वह कंपनी ही नहीं मिलेगी...

सो इसमें लोग भटक जाते हैं जिसकी वजह से उनका और उनके लोगों का समय बर्बाद हो जाता है... सो एक अच्छी कंपनी के  अलावा किसी भी दूसरी कंपनी का प्लान देखना और सुनना भी नहीं चाहिए...





आपको गर्व होना चाहिए कि नेटवर्क मार्केटिंग वह व्यवसाय  है जिसमें इंडिया नहीं बल्कि दुनिया  के टॉप अर्नर हैं...💸 💸 💪



नेटवर्क मार्केटिंग वह व्यवसाय  है जो दुसरे  सभी व्यवसाय की कंपनियों से ज्यादा पेआउट बांटती है...*

💸          ✈️          🚔          🏘️



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

Whose business is network marketing?

    Network Marketing (Direct Selling)  BUSINESS "सिर्फ लोगों को जोड़ने का बिजनेस नहीं है। और ना ही कोई स्कीम या जादू है ।*     ये उन नौ...