शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

Why people fail in network marketing in hindi

       मैं 10 कंपनियां बदल चुका हूँ, भगवान जाने कौन सी कम्पनी में लाखों करोड़ों कमाऊंगा।।




*एक आदमी सड़क पर खड़ा होकर यह सब चिल्ला रहा था।।*




मैंने उससे उत्सुकता से पूछ लिया, कि एक कम्पनी में कितने समय तक काम किया ??


*उसने कहा, पूरे 1 Month तक।।*


मैंने पूछा सीखने में कितना वक्त लगाया ??


*उसने कहा, अजी सीखना क्या है.. बस लोगों को जोड़ना ही तो है।।*


तब मैंने सोचा जो लोग आज नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं *कहीं उनमें से अधिकांश लोग इन महाशय की तरह ही तो नही है।।*


दुनिया की किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग में प्रवेश करने का रास्ता बेहद आसान है।।

*आप चाहें तो रोजाना एक कंपनी को जॉइन कर सकते हो और बहुत से लोगों के लिए यह एक फैशन की बात है।।*


कंपनी जॉइन करने में चूक एक बार हो सकती है लेकिन बार बार कंपनिया बदलना गलती पर गलती कहलाता है।।


*अगर ये महाशय ऐसा कर रहे हैं तो दरअसल इनका मन स्थिर नही है।। ना तो ये समझदार हैं और ना ही किसी अन्य को समझाने योग्य।।*




इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग को जादू की छड़ी समझा है जो इनको एक साल में धनवान बना देगी।।


*हालांकि इस व्यापार में कम समय में भी धनवान बनना संभव है लेकिन उसके लिए आपको नेटवर्क बनाने के नियम पता होना चाहिए।।*


नेटवर्क मार्केटिंग अपने आप में बहुत ही ईमानदार व्यापार है।।

*अगर शर्ते आपके अनुसार हो तो यह आपको एक राजा की तरह रुतबा दिला सकती है।।*



लेकिन इसके लिए आपको भी ईमानदारी से इसके बुनियादी बातों को समझते हुए एक विशाल नेटवर्क की स्थापना करनी होगी ।।


*एक आदमी बहुत सारा काम करे उससे अच्छा है बहुत सारे लोग एक टीम के रूप में थोड़ा थोड़ा काम करे, यही नेटवर्क मार्केटिंग है।।* 




साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा मौका है जहां आप अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हो और जितना चाहे ऊंची उड़ान भर सकते हो।।


*यहां आप किताबी पढ़ाई नही बल्कि जीवन के उतार चढ़ावों से रूबरू होते हो......बल्कि कहा जाए तो एक रोमांचक जीवन आप इस व्यापार में रहते हुए जी सकते हो, जहाँ रोजाना एक नई चुनोती आपके जीवन का रोमांच बढ़ा देती है।।*




आगे और भी बहूत सी बातें आपसे होती रहेंगी.....।।

*मैं आप का उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ......।।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

Whose business is network marketing?

    Network Marketing (Direct Selling)  BUSINESS "सिर्फ लोगों को जोड़ने का बिजनेस नहीं है। और ना ही कोई स्कीम या जादू है ।*     ये उन नौ...