सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

Answer of the toufest questions in network marketing in hindi

 *नेटवर्क मार्केटिंग के खतरनाक और कठिन  सवालों के जवाब  *



     नेटवर्क मार्केटिंग के खतरनाक और कठिन सवालों के जवाब जवाब देना यदि आप सिख गए तो आप कामयाब हो जाते हैं। इन सवालों का जवाब देकर बहुत लोग अमीर बनकर अपने बड़े - बड़े सपनों को साकार करते हैं। गरीब सिर्फ वही इंसान हैं जो सोचता है"

 *1.मैं नही कर सकता*

 *2.मुझसे नही हो पायेगा*

 *3.लोग सुन नही रहे है*

 *4.लोग मना करते हैं*

 *5.बेइज्जती हो जाएगी*

 *6.कंपनी बन्द हो जाएगी*

 *7.मेहनत बेकार हो जाएगी*

 *8.1000, 2000 रुपये से क्या होगा*

        *तो सुनो.....*

 *मैं नही कर सकता* 




*मुझसे नही हो पायेगा*




ये बिज़नेस वो लोग भी कर रहे है जो

 "पढ़े लिखे नही है" 

जो 45 और 65 साल के भी है

जिनके हाथ पैर काम नही करते

फिर आप बताओ 

*आपमे क्या कमी है जो नही कर सकते?*

*आपसे क्यों नही होगा?*


       *(लोग सुन नही रहे है)*




लोग सुनते हैं यदि आप लोगो को उनके Profit की बात आपके व्यवसाय में सुनाते हैं, ऐसा कोई इंसान नही जो मुनाफे की बात सुनना नही चाहता, ध्यान रहे आप ये बिज़नेस लोगो की कामयाबी के लिए कर रहे है खुद के लालच की भावना निकालकर बात तो कीजिये....

        *(लोग मना करते हैं)*




कितने लोग मना करेंगे 10, 20, 50, या 100 लेकिन कुछ लोग वो भी मिलेंगे जिन्हें इस Business की जरूरत होगी और वो लोग तब ही मिलेंगे जब अपना काम जारी रखोगे.... काम का मतलब STP, *SHOW THE PLAN*

      *(बेइज्जती हो जाएगी)*  



बेइज्जती किस बात की जिसे ये ज्ञान ही नही की नेटवर्क बिज़नेस की ताकत क्या जिसकी अपनी कोई इज्जत या पहचान नही वो लोग भला क्या आपकी बेइज्जती करेंगे.....

     *(कंपनी बन्द हो जाएगी)*



जिस कंपनी का Profit आपसे और आपके बनाये हुए नेटवर्क से हो रहा है, जिस कंपनी से Payout महीने के बाद नही बल्कि रोज मिल रहा है। जिस कंपनी का आधार ही  joining है। सारे Digital काम एक ही Platform पर करती हो, ऐसी कंपनी बन्द क्यों होगी बन्द तो आपकी बुद्धि है...

  *(मेहनत बेकार हो जाएगी)*



जरा सोचिए 20 या 50 हजार की Private नौकरी करने वालों को कितनी मेहनत करनी पड़ती हैं, और उनकी मेहनत से जो Sallary मिलती हैं वो एक बार ही मिलती हैं दोबारा चाहिए तो फिर उतनी मेहनत करनी होगी...

  और कोई Gurantee नही कब Boss आएगा सूट बूट में और बोलेगा कल से काम पर नही आना है। जबकि यहाँ तो जो भी मेहनत करोगे उसका पैसा बार बार मिलेगा। मेहनत बेकार कहाँ होगा खुद ही सोच लो....

   *(1000 2000 रुपये कमाने से क्या होगा)*




Jio के मालिक Mukesh Ambani से पूछो 6 पैसे के लिए पूरे भारत मे तहलका मचा दिया उनको तो 6 पैसे एक मिनट के पीछे लगाना पड़ता था जबकि शुरू में सब free में बांट रहे थे। करोड़ो का नुकसान हो रहा था 

जब 6 पैसे की ताकत ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी को हिला दिया तो यहाँ 1000 2000 रुपये की ताकत आपको समझ मे क्यो नही आती..... 

*"अकेले मेहनत करके 1000 रुपये कमाने से अमीर नही बनोगे 1000 लोगो को बिज़नेस देकर उनसे 1000 रुपये कमाओ पक्का अमीर बनोगे"*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

Whose business is network marketing?

    Network Marketing (Direct Selling)  BUSINESS "सिर्फ लोगों को जोड़ने का बिजनेस नहीं है। और ना ही कोई स्कीम या जादू है ।*     ये उन नौ...