शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

Role of upline in network marketing in hindi

 *नेटवर्क मार्केटिंग में अपलाईन की भूमिका *  








■ जो समय के अनुसार है। आपके लिए मां-बाप, भाई और दोस्त का भी जगह लेता है *वह होता है अपलाइन।* 





 ■ जहां टारगेट दिखना आपको बंद हो जाता है वहां रास्ता दिखाकर आप के गोल तक ले जाता है *वह होता है अपलाईन।* 



■ हर वक्त आपकी तरक्की के लिए सोचता है *वह होता है अपलाईन।* 



 ■ जो आपने गोल बनाया अगर वह फेल हो जाता है तो सारी दुनिया आपको *लूजर* कहने के लिए तैयार है;  पर फिर  भी आपमें *विनर* देखने वाला जो इंसान होता है वह *होता है* *अपलाइन।* 



■ बिना आपसे फीस की चिंता किए हुए *नेटवर्क मार्केटिंग की पाठशाला* में आपको एक एक *पाठ पढ़ा* कर महीने का लाखों कमाने के लायक बनाता है *वह होता है अपलाइन।





■ रात के 2:00 बजे भी जाग कर आपका और आपके टीम का *चेक, टीम और नॉलेज* कैसे बढ़ेगा इसका प्लानिंग करने वाला जो मेहनती होता है *वह होता है अपलाइन।* 



■ आपके अचीवमेंट को अचीव करने पर आप से भी ज्यादा खुश होने वाला जो होता है *वह होता है अपलाईन।* 



■ आपके बिजनेस से आपके परिवार-रिश्तेदार, दोस्त-यार यहां तक की टीम के छोड़ के चले जाने के बावजूद जो आपके साथ खड़ा रहता है *वह होता है अपलाइन।* 



■ एक आम आदमी से खास आदमी बनाने में अपना 100% जो दे देता है *वह होता है अपलाइन।* 



 ■ सारी दुनिया आपसे कह सकती है: *तुमसे नहीं होगा* *तुमसे नहीं होगा* पर  जो आखरी समय तक आपके साथ खड़ा होकर कहने वाला कि *तुमसे होगा तुम्ही से होगा और सिर्फ तुमसे ही होगा* हिम्मत देने वाला जो होता है *वह होता है अपलाइन।* 



■ इसपर आपको बहुत गुस्सा भी आता है जब वह आपको डांटता है की यह तो मेरे परिवार रिश्तेदार नहीं है इसका क्या हक है मुझे डांटने का पर यह वैसे ही कड़वी नीम की तरह होता है जो हमारे खाने का हिस्सा तो नहीं होता है, लेकिन फिर भी सौ बीमारियों का उपचार करता है। *वह होता है अपलाईन।*                  


    इस तरह एक कामयाब अपलाईन की भूमिका उसके डाउनलाईन के प्रति होती हैं जिसके कारण डाउनलाईन भी कामयाब बनता है।     


                                    

रविवार, 8 नवंबर 2020

Important of Network in Network Marketing in Hindi








 Jio  के पास क्या है   Network




Airtel  के पास क्या है  Network 



Uber के पास क्या है  Network



Ola  के पास क्या है   Network



Dish Tv के पास क्या है Network



Oyo के पास क्या है   Network




ऐसी बहुत सारी कम्पनी है जिनका अपना खुद का बहुत बड़ा Network है !!



इसलिए सफल होना है तो खुद का नेटवर्क बनाकर जिंदगी को बदलो, नहीं तो किसी के नेटवर्क का हिस्सा बनकर दूसरों की जिंदगी बदलने में दिन रात लगे रहो।


 आज के दिन पर कोई भी अगर बड़ा व्यक्ति है तो उसके पास अपना Network  है, कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में Network ज़रूर होता है ,लेकिन अगर हम लोग अपने नेटवर्क की बात करते हैं ,तो लोग इतना नकारात्मक नजरिये से देखते है, कि हमने ऐसा क्या कह दिया !!

हम वही तो बता रहे हैं, जो Amazon ने किया,

 Snapdeal और Flipkart उसे फोलो कर रहे हैं,

यही तो होता है, बिजनेस कांसेप्ट।

सफल लोग भी वही काम करते हैं बस काम करने का तरीका ढूंढ लेते हैं।



हर चीज का सही समय होता है , दोस्तों आज का दौर डिजिटल मार्केट (Network Marketing)  का चल रहा है, यह एक वह इन्डस्ट्री है जिसने पिछले  कुछ सालों में सबसे ज्यादा करोड़पति बनाये है ,इसको समझो और अपने बर्तमान कार्य को  बिना डिस्टर्ब किये Part Time सुरुआत कीजिये.!!


 उस कार्य को कीजिये जो लोगो की जरूरत का हो और देश हित मे हो ।

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

Twelve successes in network marketing in hindi

 

🕹️ *सफल होना चाहते हो तो पहले*

*🕹️(ठानना पड़ेगा)*🕹️



🕹️ *1. रोज 10 लोगो को प्लान दिखाऊंगा* 



🕹️ *2. रोज सुबह पहले उठकर सूरज को जगाऊंगा*



🕹️ *3. रोज दिन में 4 बार Social Media पर अपना Business Promote करूँगा*



🕹️ *4. रोज 1 घंटा ट्रेनिंग और Education की Videos देखूंगा*



🕹️ *5. रोज अपने Team के लिए कुछ नया काम करूंगा*



🕹️ *6. रोज 3 छोड़ चुके लोगो को वापस लाने की कोशिश करूँगा*


🕹️ *7. अपने समय का पूरा इस्तेमाल अपने आपको और दिमाग को Training देने में लगाऊंगा*


🕹️ *8. रोज एक नई Skills अपने अंदर Develop करूँगा*


🕹️ *9. दुनिया लाख मुझे ठोकर मारकर गिराए लेकिन मैं फिर उठकर आगे कदम बढ़ाऊंगा*




🕹️ *10. मैं हर कीमत पर 5 नए लोग अपने नेटवर्क में कही से भी लाऊंगा*


🕹️ *11. चाहे कुछ भी हो जाये मैं अपने Business के लिए सारे जरूरी काम को Time से पूरा करूँगा*


🕹️ *12. चाहे सब के सब छोड़कर चले जाएं मैं अपना Business नही छोडूंगा...*


🕹️ *यदि इतना ठानने का साहस हो तो इस दुनिया मे आपको कामयाब होने से कोई रोक नही सकता गांठ बांध लेना मेरी बात...*

Three formula of success in network marketing or direct selling business in hindi

 नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग)  में कामयाब के तीन सूत्र

❤️-----------------------------------------❤️


आपके पास ये तीन चीज होना चाहिए👇


*टारगेट, ट्रेनिंग, टाइम* 👌



*टारगेट* ऐसा कि जिसके सिवा दूसरा कुछ दिखे ही ना... 🏹



ट्रेनिंग* ऐसी कि दूसरा कोई आपके जूनियर को हिला भी ना सके... 📝



टाइम* ऐसा कि आपके टीम के कुछ सिलेक्टेड लीडर आपका टाइम पाकर मस्त हो जाएं... 😀


साथ-साथ कुछ सावधानी भी होनी चाहिए... 👇



फ्राड कंपनी के नेटवर्कर के संपर्क में नहीं आना है...*

मार्केट में ऐसे भी नेटवर्कर घूम रहे हैं जो बीसों कंपनी में अपनी आईडी लगाते रहते हैं, उनका फोकस क्लियर नहीं रहता है, आज यहां कल वहां घूमते रहते हैं, और एक सुंदर नेटवर्क इंडस्ट्री को गंदा करते रहते हैं...

पहले ये जान लेना चाहिए कि  क्या सही है और क्या गलत ।

कुछ फ्राड टाइप लोग #मतलब - #नेटवर्क_मार्केटिंग_के_नाम_पर_चोरी_करते हैं 👇


 कभी क्रिप्टो करंसी ,Forex Trading, कभी सोशल ट्रेडिंग, कभी ₹20 Per Day, कभी Recharge, लाइक्स ,कभी मछली पालन , कभी गेमिंग ,कभी दो लेग प्लान में मोटी इन्वेस्टमेंट आदि  आदि


पुराने थके हुए लोग कहते हैं कि मैं प्रोडक्ट बेस्ड नहीं करूँगा ,मैं प्रोडक्ट नहीं बेच सकता,

मैं तो बेशर्म होकर लोगों की मेहनत से कमाई हुई कमाई को खाऊंगा ,ऐसे फ्राड लोगों की पुलिस में तुरंत शिकायत करनी होगी,

डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के नाम पर फ्राड स्कीम चलाने वाले फ्राड लोगों से सावधान रहिए

*सो इनसे दूर रहना चाहिए...👌* 

आपको गर्व होना चाहिए कि आप नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय में है...💪


*दूसरी कंपनी का प्लान नहीं देखना है...*



मार्केट में लॉलीपॉप देने वाली कंपनियां घूम रही है, इतना रुपया लगाओ... उतना रुपया मिलेगा... और बाद में वह कंपनी ही नहीं मिलेगी...

सो इसमें लोग भटक जाते हैं जिसकी वजह से उनका और उनके लोगों का समय बर्बाद हो जाता है... सो एक अच्छी कंपनी के  अलावा किसी भी दूसरी कंपनी का प्लान देखना और सुनना भी नहीं चाहिए...





आपको गर्व होना चाहिए कि नेटवर्क मार्केटिंग वह व्यवसाय  है जिसमें इंडिया नहीं बल्कि दुनिया  के टॉप अर्नर हैं...💸 💸 💪



नेटवर्क मार्केटिंग वह व्यवसाय  है जो दुसरे  सभी व्यवसाय की कंपनियों से ज्यादा पेआउट बांटती है...*

💸          ✈️          🚔          🏘️



सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

Answer of the toufest questions in network marketing in hindi

 *नेटवर्क मार्केटिंग के खतरनाक और कठिन  सवालों के जवाब  *



     नेटवर्क मार्केटिंग के खतरनाक और कठिन सवालों के जवाब जवाब देना यदि आप सिख गए तो आप कामयाब हो जाते हैं। इन सवालों का जवाब देकर बहुत लोग अमीर बनकर अपने बड़े - बड़े सपनों को साकार करते हैं। गरीब सिर्फ वही इंसान हैं जो सोचता है"

 *1.मैं नही कर सकता*

 *2.मुझसे नही हो पायेगा*

 *3.लोग सुन नही रहे है*

 *4.लोग मना करते हैं*

 *5.बेइज्जती हो जाएगी*

 *6.कंपनी बन्द हो जाएगी*

 *7.मेहनत बेकार हो जाएगी*

 *8.1000, 2000 रुपये से क्या होगा*

        *तो सुनो.....*

 *मैं नही कर सकता* 




*मुझसे नही हो पायेगा*




ये बिज़नेस वो लोग भी कर रहे है जो

 "पढ़े लिखे नही है" 

जो 45 और 65 साल के भी है

जिनके हाथ पैर काम नही करते

फिर आप बताओ 

*आपमे क्या कमी है जो नही कर सकते?*

*आपसे क्यों नही होगा?*


       *(लोग सुन नही रहे है)*




लोग सुनते हैं यदि आप लोगो को उनके Profit की बात आपके व्यवसाय में सुनाते हैं, ऐसा कोई इंसान नही जो मुनाफे की बात सुनना नही चाहता, ध्यान रहे आप ये बिज़नेस लोगो की कामयाबी के लिए कर रहे है खुद के लालच की भावना निकालकर बात तो कीजिये....

        *(लोग मना करते हैं)*




कितने लोग मना करेंगे 10, 20, 50, या 100 लेकिन कुछ लोग वो भी मिलेंगे जिन्हें इस Business की जरूरत होगी और वो लोग तब ही मिलेंगे जब अपना काम जारी रखोगे.... काम का मतलब STP, *SHOW THE PLAN*

      *(बेइज्जती हो जाएगी)*  



बेइज्जती किस बात की जिसे ये ज्ञान ही नही की नेटवर्क बिज़नेस की ताकत क्या जिसकी अपनी कोई इज्जत या पहचान नही वो लोग भला क्या आपकी बेइज्जती करेंगे.....

     *(कंपनी बन्द हो जाएगी)*



जिस कंपनी का Profit आपसे और आपके बनाये हुए नेटवर्क से हो रहा है, जिस कंपनी से Payout महीने के बाद नही बल्कि रोज मिल रहा है। जिस कंपनी का आधार ही  joining है। सारे Digital काम एक ही Platform पर करती हो, ऐसी कंपनी बन्द क्यों होगी बन्द तो आपकी बुद्धि है...

  *(मेहनत बेकार हो जाएगी)*



जरा सोचिए 20 या 50 हजार की Private नौकरी करने वालों को कितनी मेहनत करनी पड़ती हैं, और उनकी मेहनत से जो Sallary मिलती हैं वो एक बार ही मिलती हैं दोबारा चाहिए तो फिर उतनी मेहनत करनी होगी...

  और कोई Gurantee नही कब Boss आएगा सूट बूट में और बोलेगा कल से काम पर नही आना है। जबकि यहाँ तो जो भी मेहनत करोगे उसका पैसा बार बार मिलेगा। मेहनत बेकार कहाँ होगा खुद ही सोच लो....

   *(1000 2000 रुपये कमाने से क्या होगा)*




Jio के मालिक Mukesh Ambani से पूछो 6 पैसे के लिए पूरे भारत मे तहलका मचा दिया उनको तो 6 पैसे एक मिनट के पीछे लगाना पड़ता था जबकि शुरू में सब free में बांट रहे थे। करोड़ो का नुकसान हो रहा था 

जब 6 पैसे की ताकत ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी को हिला दिया तो यहाँ 1000 2000 रुपये की ताकत आपको समझ मे क्यो नही आती..... 

*"अकेले मेहनत करके 1000 रुपये कमाने से अमीर नही बनोगे 1000 लोगो को बिज़नेस देकर उनसे 1000 रुपये कमाओ पक्का अमीर बनोगे"*

Whose business is network marketing?

    Network Marketing (Direct Selling)  BUSINESS "सिर्फ लोगों को जोड़ने का बिजनेस नहीं है। और ना ही कोई स्कीम या जादू है ।*     ये उन नौ...