गुरुवार, 18 जून 2020

Network marketing motivation in hindi part-1

नेटवर्क मार्केटिंग मोटिवेशन






एक ही कंपनी में आपसे काबिल आदमी आपसे आगे निकलजायेगा।।* *उत्पाद और बिज़नेस प्लान सब कुछ समान होगा लेकिन कामयाबी अलग अलग।।* *ऐसा क्यों होगा ??*
क्योंकि हो सकता है कि आप एक दिन भी व्यापार को बढ़ाने के लिये या टीम के विकास के लिये घर से बाहर न निकले हों।। और कोई दूसरा एक दिन भी घर पर ना बैठ सका हो और अपना एक एक दिन कामयाबी के नाम कर दिया हो।। हो सकता है कि आपने सिर्फ अपने बारे में सोचा हो और किसी दूसरे ने अपना एक एक दिन अपनी टीम के विकास में लगाया हो।।।
हो सकता है कि आप सोच रहे हों कि आपकी कंपनी जिस दिन दुनिया की सबसे अच्छी कंपनी बन जाएगी उस दिन आप काम करोगे और किसी दूसरे ने सोचा हो कि कंपनी को सबसे अच्छा बनाने में उसका नाम भी शामिल होगा।। *हो सकता है कि आपका ध्यान समस्याओं के ऊपर ज्यादा है और किसी दूसरे का ध्यान मिले हुये मौके के ऊपर।।* हो सकता है कि आपने आगे सीखना बन्द कर दिया हो और कोई दूसरा रोजाना सीख सीखकर आगे बढ़ रहा हो।।
हो सकता है कि आप किसी चमत्कार की उम्मीद लगाकर बैठे हो और कोई दूसरा चमत्कार पर चमत्कार कर रहा हो।। अच्छा होगा कि आप सबसे पहले कामयाब होने के लिये जरूरी बातों को समझें।। *सोचिये कि कोई भला क्यों आपके साथ जॉइन करेगा।। ऐसा आपमें क्या खास है।।*
अगर आप बड़ी बड़ी बातें बोलते हैं तो उनको पूरा करने के लिये दिन रात भी एक कर दीजिये।। कितनी शक्तिशाली बात है " दिन रात एक कर देना।। " *क्या आप जानते हैं कि दिन रात एक करना क्या होता है ??* नेटवर्क मार्केटिंग में इस बात का मतलब है कि रात को सफर करो और दिन में काम।। एक शहर से दूसरे शहर।। या एक राज्य से दूसरे राज्य।। अलग अलग जगहों पर पहुंचने के लिये प्लानिंग की जाती है।। ऐसी प्लानिंग करने में कुशलता हासिल कीजिये।।
वरना एक समान कंपनी में ही कामयाब और नाकामयाब लोगों की कोई कमी नही हैं बस ऐसे लोगों की संख्याओं में फर्क हो सकता है।। मौके को पहचानिये क्योंकि मौके हमेशा नही मिला करते।। *दोस्तो एक मिनट आपकी ज़िंदगी नही बदल सकती पर एक मिनट में लिया हुआ सही फैसला यकीनन आपकी ज़िंदगी की दशा और दिशा दोनों बदल सकती है*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

Whose business is network marketing?

    Network Marketing (Direct Selling)  BUSINESS "सिर्फ लोगों को जोड़ने का बिजनेस नहीं है। और ना ही कोई स्कीम या जादू है ।*     ये उन नौ...