*कहा गया है जैसी संगत वैसी रंगत 👌*
दोस्तों एक अच्छे माहौल का हमारे आपके ऊपर बहुत असर पड़ता है.... *एक अच्छे माहौल से और एक अच्छे आदमी की संगत से आदमी के अंदर हमेशा एक नई ऊर्जा, नया जोश, और नया कुछ सीखने को मिलता है, जिसके दम पर वह आदमी धीरे-धीरे आगे बढ़ जाता है...*
*और बुरे आदमी की संगत से 👌 आदमी धीरे-धीरे बुरा बन जाता है👌*
ढेर सारे नेटवर्कर आप देखते होंगे कि *एक बंदर की तरह इस डाल से उस डाल पर कूदते रहते हैं... जिसकी वजह से उनका फेस वैल्यू धीरे-धीरे खत्म हो जाता है 😔* और ढेर सारे लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं जिस वजह से नेटवर्क मार्केटिंग का नाम खराब हो जाता है...
इन 2 सालों के बीच में हमारा अनुभव रहा है कि कुछ फ्रॉड नेटवर्कर, फ्रार्ड कंपनी के चक्कर में आ गए, और आज वह कंपनी बंद हो गई है 😔 जिसकी वजह से वह *लीडर आज लेबर बनकर* घूम रहा है और इधर उधर नौकरी खोज रहा है क्योंकि उसका लीडरशिप किसी गलत संगत की वजह से आज खत्म हो गया है, सो इस बात पर हमेशा ध्यान देना है कि जब भी कोई दूसरी कंपनी का प्लान दिखाए, तो समझ लेना यह वही फ्रॉड नेटवर्कर है, खुद तो जाएगा और हमें भी लेकर जाएगा शनम...
*सो ऐसे लोगों से सावधान रहें...*
*धन्यवाद...🌹🙏🌹*