बुधवार, 6 जनवरी 2021

List building in network marketing in hindi

 *यदि आपको नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग में बड़ी सफलता चाहिए तो आज ही अपने नेटवर्क के लोगों की तीन प्रकार की लिस्ट  बनाएं...👇*


*1 लीडर लिस्ट*


आपके वेस्टिज ऐप My Network में काफी संख्या में टीम बता रही है, उसमें से आपको कुछ अच्छे-अच्छे लीडर्स के नाम सिलेक्ट करना चाहिए, और उन्हीं के साथ आपको दिन रात मेहनत चालू कर देना चाहिए, फिर देखिए आपके लोगों का और आपका लेवल और इनकम बहुत ऊंचाई पर पहुंच जायेगा...

*यदि आप सेलेक्टेड लोगों का लिस्ट👌* बनाकर उनके साथ दिन रात काम नहीं कर रहे हैं तो यह आपकी गलती है उसे आज ही सुधारने की जरूरत है...👌


*2 पर्चेजिंग लिस्ट*



टीम में जाॅइनिंग तो बहुत है और होते भी जाएगी, अब उन्हीं लोगों का एक पेज पर नाम लिखें, और पर्चेसिंग के लिए सबको कॉल करें एवं उनके पीछे पड़ जाएं, एवं पर्जेजिंग के जितने फायदे हैं वह सब आप बार बार बताएं... फालोअप में बहुत ताकत होती है जिसके दम पर आपका बिजनेस दिन दूना रात चौगुना बढ़ना चालू हो जाएगा...


*3 जॉइनिंग लिस्ट*


इस दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस है जोड़ना, लेवल और इनकम कुछ भी हो जाए लेकिन हर लीडर हमेशा कुछ नए लोगों को जोड़ता ही रहता है, क्योंकि भारतवर्ष में बेरोजगारी और जनसंख्या की कमी नहीं है जिस वजह से हमेशा लोग जुड़ते चले जाते है, सो आप हमेशा नये लोगों को जोड़ते रहें...



दोस्तों बिना सिस्टम के ग्रोथ नहीं हो सकता है सो आज ही ये सिस्टम बना कर दिन रात मेहनत करना चालू कर दें, 


*फिर देखिए  आपका कदम चूमेगी...😘*



💸          ✈️          🚔          🏘️

Whose business is network marketing?

    Network Marketing (Direct Selling)  BUSINESS "सिर्फ लोगों को जोड़ने का बिजनेस नहीं है। और ना ही कोई स्कीम या जादू है ।*     ये उन नौ...