गुरुवार, 9 जुलाई 2020

Network marketing leadership in hindi

Network marketing leadership 



1) Honest - ईमानदार:  अपने काम के प्रति अपने लोगों के प्रति आपको हमेशा ईमानदार बनना होगा। आपकी ईमानदारी आपके काम में और आपके व्यवहार से लोगों को दिखाई देता है जिसके फलस्वरूप लोगों का आकर्षण आपके प्रति बढता है और लोग आपके व्यक्तित्व के प्रभाव के कारण हमेशा आपके साथ काम करना पसंद करते हैं।


2) Delegate -प्रतिनिधि:  एक अच्छे लीडर की खास बात यह होती है जो वह जिस काम को करता है उस समय वह और दूसरे किसी काम को नहीं कर रहा होता है वह 100% अपने उस काम के प्रति समर्पित हो जाता है उस काम को पूरी तरह से प्रतिनिधित्व करता है।


3) Confidence -आत्मविश्वास:  यह लीडरशिप के अंदर होना बहुत जरूरी है इसके बगैर आप जिंदगी में नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं।  आप सारे काम कर रहे हैं अगर आपके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं है तो आप एक अच्छा लीडर नहीं बन सकते हैं आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है इसलिए अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं।


4) Motivation - प्रेरणा:  यह एक ऐसी चीज है जो किसी दवाई से कम नहीं है यह सारे मुर्दों की दवा है उन मरीजों की जो आपके सफल होने में अड़चन पैदा कर रहे हैं। दुनिया के कामयाब और सफल व्यक्ति की जीवनी पढ़कर आप अपने आप को प्रेरित कर सकते हैं।


5)Communication - संचार: अपने कम्युनिकेशन पर अच्छे से ध्यान देने की जरूरत है आपको कब कहां और क्या बोलना है कौन से शब्द का प्रयोग करना है यह एक अपने आप में बड़ी बात है कब कहां और कैसे काम करना है यह भी जरूरी है कम्युनिकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण गुण होता है और हर व्यक्ति को अपने कम्युनिकेशन पर ध्यान देना चाहिए


6) Commitment - प्रतिबद्धता:  सबसे पहले अपने आप से फिर अपने काम से और तब अपने लोगों के प्रति हमें प्रतिबद्ध होना चाहिए पर ध्यान रहे अगर आप किसी से कोई भी वादा करती हो तो आप उस वादे को पूरा करें अन्यथा आपकी जो छवि बनी हुई है वह खराब हो सकती है इसलिए अपनी लीडरशिप को improve करने के लिए अपने कमिटमेंट पर कायम रहे


7) Flexibility - लचीलापन:  एक अच्छी लीडरशिप के लिए इंसान को फ्लैक्सिबिलिटी होना बहुत आवश्यक है अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो आपको लोगों के प्रति नरमाई रखनी होगी और उनके बीच टाईम बिताना होगा तब जाकर लोग आपको सम्मान देना शुरू करते हैं


8)Feedback प्रतिक्रिया - अगर आप किसी टीम के मेंबर हो लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और आप उस टीम के को लीड कर रहे हैं तो टीम के दूसरे लोगों के काम का फीडबैक देना ना भूलें अगर कोई काम अच्छा करता है तो उसका हौसला अफजाई करना आवश्यक है ताकि वह व्यक्ति और अच्छा करने की कोशिश करें सके।


9) Responsibility -जिम्मेदारी :  एक लीडर को जिम्मेदारी लेनी चाहिए जैसे : - आज आपको क्या करना है कब करना है किसके साथ करना है इन सब तरह की आपकी अपनी जिम्मेदारी होनी चाहिए और दूसरे को भी दिखना चाहिए कुछ इस तरह की छोटी-छोटी रिस्पांसिबिलिटी जो एक लीडर के लिए बहुत जरूरी होता है


10)Creativity - आपके अंदर कुछ नया करने का जूनून होना चाहिए। अगर आपने यह गुण अपने अंदर विकसित कर लिया लिया तो आप सबसे अलग कुछ कर के दिखा सकते हो। जिसके कारण लोगों में आपके प्रति आकर्षण बढेगा। अपके प्रति लोगों का लगाव बढ़ने के कारण आप एक सफल लीडर बनकर तैयार होते हो। 

सोमवार, 6 जुलाई 2020

Why network marketing business hindi me

Why Network Marketing Business hindi me




नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय क्यो करना चाहिए, इस विषय पर एक लेख के माध्यम से आपको जानकारी देने की कोशिश की गई है।
95% भारतीयों की वर्तमान स्थिति
क्या समय है

समय नहीं है
क्यों नहीं है - बेच दिया
क्यों बेच दिया - पैसा चाहिए
कहां बेच दिया -
नौकरी
दुकान
खेती
प्रोफेशनल
जायेंगे तो पैसा आयेगा,
नहीं जायेंगे पैसा नहीं आयेगा
इसलिए समय नहीं है


*****************
पैसा

पैसा - सीमित पैसा है
95% भारतीयों की आमदनी
5000/- से 50000/- महीना है
इस मंहगाई के दौर में जब घर खर्चा ही इतनी मुश्किल से चल रहा है,
तो क्या इतनी आमदनी से हम अपना
मनपसंद घर
मनपसंद गाडी
बच्चों की पढ़ाई
बच्चों की अच्छी शादी कर पायेंगे ?
***********************
आर्थिक सुरक्षा


जितना पैसा हम कमाते हैं,
क्या उसका आनंद लेते हैं. - नहीं
इसमें से ज्यादा से ज्यादा बचाने का प्रयास करते हैं - क्यों ?
आज तो आमदनी है,
कल होगी इसकी गारन्टी नहीं है
यानि आर्थिक सुरक्षा भी नहीं है ?
95% भारतीयों के पास
समय भी नहीं है
पैसा भी नहीं है
आर्थिक सुरक्षा भी नहीं है !


आर्थिक सुरक्षा आज के समय में बेहद जरूरी होता है क्योंकि आने वाला समय कैसा होगा यह किसी भी व्यक्ति को पता नहीं चलता है। आज हम स्वस्थ है, कल का पता नहीं। आज हमारा समय ठीक है कल का क्या पता। आज हमारे अंदर ताकत है, हमारे हात - पैर काम कर रहे हैं लेकिन कल का क्या पता। आज हम जवान हैं लेकिन जब हम बुढे होगे तब का क्या। इन सभी बातों से आपको हम यही समझाना चाहते है कि आने वाला समय में हमारी परिस्थितियां बदलती रहती है जिसके लिए हमें अभी से समझकर आने वाले समय में हमारी आमदनी रूके नहीं इसके लिए हमें नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय करना चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग में एक बार आपने मेहनत और लगन से काम कर दिया फिर आपको आमदनी आती रहती है फिर आपको थोड़ा बहुत काम और कुछ समय देने की जरूरत पड़ती है जो कि प्रत्येक व्यक्ति हर स्थिति में कर सकता है।
---------------------------


मान सम्मान -क्यो  नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय करना चाहिए? इस प्रश्न का उत्तर यही है कि इस व्यवसाय में सभी लोगों को अत्यधिक मान सम्मान मिलता है चाहे वह किसी भी धर्म का हो, किसी भी देश का हो, स्त्री हो या पुरुष, काम - काजी महिला हो या गृहणी, अनपढ़ इन्सान हो या फिर पढा लिखा विद्वान।
इस नेटवर्क मार्केटिंग में आपको आपकी मेहनत का पूरा फायदा मिलता। आपकी मेहनत की कमाई में कोई भी व्यक्ति हिस्सेदार नहीं होता है।



देश विदेश भ्रमण - नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय में हमें देश विदेश की यात्रा करने का मौका मिलता है। जिसके लिए हमें पैसे खर्च नहीं करने पडते है, पूरा खर्च नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी करती है।



बंग्ला - गाड़ी - नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय के द्वारा बहोत सारे लोगों ने अपने सपनों का घर और महंगी गाडियां खरीदकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में एक समय ऐसा आता है जब यह सारी सुख-सुविधाओं का समान कंपनी अपने आप देती है।

अपने दादा जी, पिता जी ने लगभग 100 वर्ष ( नौकरी, दुकान, खेती, प्रोफेशनल ) काम किया उसके बावजूद आज अपने पास समय- पैसा-आर्थिक सुरक्षा है क्या ?
मान लो हम व आने वाली पीढियां भी यही काम करती रही तो क्या उनके पास समय-पैसा-आर्थिक सुरक्षा होगी ?
नेटवर्क मार्केटिंग आपको बेहतरीन कैरियर देता है जहां आप समय-पैसा-आर्थिक सुरक्षा तीनों चीज पा सकते हैं !
नेटवर्क मार्केटिंग बेहतरीन कैरियर कैसे देता है......
अन्य किसी काम में प्रतिमाह लाखों रूपये कमाने में 4 रूकावटें आती हैं :- चाहत, समय, पैसा, नाॅलेज ।


चाहत - अगर कोई व्यक्ति के मन में धनवान बनने की चाहत न हो तो फिर उस व्यक्ति को अगर कोई मौका मिलता है तो वह उस मौके से कोई मुनाफा नही कमा पाता है। इसलिए आपको अपने अंदर धनवान बनने की चाहत पैदा करना होगा


समय - एक अध्ययन के मुताबिक भारतीय एक हफ्ते में जितना समय तनख्वाह कमाने में लगाते हैं उतना ही समय टेलीविजन देखने, जुआ खेलने और बेमतलब की बकवास करने मे गुजार देते हैं। वही समय हमें नेटवर्क मार्केटिंग में लगाना चाहिए ।


पैसा - नेटवर्क मार्केटिंग में फैक्टरीयां, शोरूम, ट्रांसपोर्टेशन व अन्य सभी खर्चे कंपनी करती हैं जिससे हमें लाखों रूपये लगाने की जरूरत नहीं है ।


नाॅलेज - Books/CDs/Seminar से जुड़ने के बाद नाॅलेज की कोई कमी नहीं रहेगी ।
बेहतरीन कैरियर देने वाली नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग आपके हर एक सपने को साकार करती है।


जिस नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग ने इतनी बड़ी तरक्की की है, वह उद्योग मजबूत तो है ? - हाँ
मजबूत तो टाटा, रिलायन्स, बिडला जैसी बहुत सी कंपनीयां हैं, लेकिन उनसे अपने को क्या फायदा होता है ? - कुछ नहीं
नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल होने का तरीका बिल्कुल आसान :-
प्रोडेक्ट व प्लान की जानकारी की पुस्तक के sath
जवाईनिगं के महिने में अपनी जरूरत के सामान या फिर सेवा की खरीददारी और अपने अप लाइन से पूछे की आगे ग्रोथ कैसे करनी है थैंक्यू।..




Whose business is network marketing?

    Network Marketing (Direct Selling)  BUSINESS "सिर्फ लोगों को जोड़ने का बिजनेस नहीं है। और ना ही कोई स्कीम या जादू है ।*     ये उन नौ...